यूपी के कासगंज जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। चोरी के शक में एक किशोर को तालीबानी सजा दी गई। दबंगों ने चोरी के शक में किशोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो किशोर का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया। मौके पर मौजूद लोगों ने किशोर को बचाने के बजाय केवल तशाबीन बने रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कासगंज जिले के नदरई गांव का मामला
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो दो दिन पुराना नदरई गांव का बताया जाता है। यहां निवासी करीब 15 वर्षी के किशोर को कुछ लोगों ने ई-रिक्शा चोरी करने के शक में पकड़ लिया। इसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। किशोर की चीखें सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। इसके बाद दबंगों ने किशोर का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया। इस दौरान दबंग उसे पीटते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे।
ई-रिक्शा मांगकर लकड़ियां भरने गया था किशोर
दरअसल किशोर का गुनाह केवल इतना था कि वह ई-रिक्शा मांगकर जंगल में लकड़ी भरने गया था। किशोर को पीटने और सिर मुंडवाकर घुमाने का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मानवता को शर्मसार करने वाला वायरल वीडियो देख हरकत में आई सदर कोतवाली पुलिस फौरन मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ दो मारपीट का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
कासगंज इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया ई-रिक्शा चोरी के आरोप में एक किशोर को बंधक बनाकर पीट गया था। सिर मुंडवाकर घुमाने का वीडियो संज्ञान में आया था। इस मामले में आरोपी सुनील, सूरज और अनूप निवासी नदरई के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। जांच के दौरान चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।