बरेली पुलिस की सुस्ती से चोर-लुटेरे बेखौफ होते जा रहे हैं। सोमवार को मीरगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला का कुंडल लूट लिया। पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर बेटी की दवा लेने जा रही थीं। लुटेरे के झपट्टा मारने से महिला का कान घायल हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लुटेरों के तलाशने की कोशिश नहीं की।
मीरगंज इलाके में मंगलवार दोपहर हुई वारदात
यूपी के जनपद बरेली में मीरगंज कस्बे के मोहल्ला मेवात टीचर कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार 26 अगस्त को दोपहर बाद करीब 03.15 बजे वह अपनी बहन नीतू की दवा लेने मां शान्ति देवी के साथ बाइक जा रहे थे। उन्हें दवा लभारी पुलिस चौकी के समीप स्थित एक निजी अस्पताल से लेने थी। प्रदीप के मुताबिक वह फलाई ओवर पर रामपुर जनपद की दिशा की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से एक बाइक सवार दो युवक आए ।
लुटेरे के झपट्टा मारने पर बाइक से गिरकर महिला घायल
प्रदीप के अनुसार वह कुछ समझ पाते इससे पहले एक युवक ने झपट्टा मारकर उनकी बाइक पर बैठी मां के कान का कुण्डल लूट लिया और फरार हो गये। अचानक झपट्टा लगने से उनकी मां शान्ति देवी बाइक से नीचे रोड पर जा गिरीं। लुटेरे के कुंडल नोचने से शांति देवी का कान कान फट गया और जिससे वह घायल हो गयीं। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घायल शांति देवी को हाईवे पर कुल्छा खुर्द के सामने स्थित एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया।
मौके पर पहुंच पुलिस, पूछताछ करने के बाद लौट गई
घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, लेकिन लुटेरों को तलाश करने के बजाय पूछताछ करके लौट गई। इससे खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका। मीरगंज कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि घटना संज्ञान में आयी है, पूरी छानबीन की जा रही है। मामले की जल्द पर्दाफाश किया जायेगा।