इन दिनों धान, गन्ना आदि फसलों के लिए यूरिया और डीएपी खाद की आवश्यकता है। मगर जनपद बदायूं में सहकारी समिति और केंद्रों पर खाद नहीं मिल रही, जिससे किसान परेशान हैं। इसको लेकर सोमवार को किसान एकता संघ के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
किसान एकता संघ नेताओं का कहना है कि किसान सहकारी समिति या खाद केन्द्र पहुंचते हैं तो पता चलता है कि यूरिया एवं डीएपी केन्द्र पर नहीं है। इस कारण किसानों की फसले बर्बाद हो रही हैं। यदि समय रहते किसानों की फसलों को यूरिया एवं डीएपी नहीं मिलती है तो फसल का पौधा कमजोर हो जाता है, जिससे उपज काफी घट जाती है, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है।
किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद शाक्य का कहना है कि डीएपी एवं यूरिया को प्राइवेट दुकानदार अधिक मूल्य पर बेच रहे है। जिससे किसानों का शोषण हो रहा है। अगर जनपद में खाद की यही स्थिति रही तो किसान एकता संघ आन्दोलन करने पर मजबूर हो जायेगा। जनपद के किसानों की समस्या को देखते हुए फर्टिलाइजर कम्पनी को निर्देशित कर दिया जाए कि जनपद में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर परवेज आलम, टीटू यादव, दिनेश मौर्य, छत्रपाल आदि लोग मौजूद रहे।