बदायूं के सिविल लाइंस इलाके से लापता यू ट्यूबर अरविंद श्रीवास्तव के मामले में पुलिस के शक की सुई एक महिला यू टयूबर की ओर घूमी है। पुलिस ने पूछताछ करने के साथ ही महिला यू ट्यूबर के शहर से बाहर जाने पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। उधर, यू ट्यूबर अरविंद का कोई सुराग न लगने से परिवार वाले बेहद परेशान हैं। पिछले छ दिनों ने बिलख रहे अरविंद के माता-पिता को पड़ोसी और रिश्तेदार ढांढस बंधाने की कोशिश में जुटे हैं।
20 अगस्त को कार में हवा डलवाने की कहकर घर से निकले थे अरविंद
उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर के थाना सिविल लाइन के मोहल्ला लोचीनगला चंदोखर गोटिया निवासी यू ट्यूबर अरविंद श्रीवास्तव बुधवार 20 अगस्त की शाम को अपनी कार में हवा डलवाने की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद घर नहीं लौटे। 20 अगस्त की देर रात अरविंद की कार कछला पुलिस चौकी के निकट लावारिस हालत में पुलिस को खड़ी मिली। कार में मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस ने इसकी जानकारी अरविंद के परिवार वालों को दी। इसके बाद अरविंद की पत्नी प्रियंका श्रीवास्तव ने सिविल लाइन थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज़ करा दी। तभी से पुलिस अरविंद की तलाश में जुटी है।
अरविंद के मोबाइल में आखिरी काल महिला यू ट्यूबर की निकली
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की गई छानबीन के दौरान पता चला कि अरविंद की गाड़ी में मिले मोबाइल में अन्तिम कॉल एक महिला यू ट्यूबर की थी, जो डिलीट कर दी गई थी। सोमवार को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शक के आधार पर महिला यू ट्यूबर से पूछताछ भी की। महिला यू ट्यूबर के तीनों मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिनका डाटा खंगाला जा रहा है। पुलिस ने एक दिन पूछताछ करने के बाद महिला यू ट्यूबर घर भेज दिया गया, लेकिन पुलिस की अनुमति के बगैर जिला न छोड़ने की हिदायत दी गई है।
लापता यू ट्यूबर अरविंद की तलाश में जुटीं पुलिस की कई टीमें
सूत्रों का कहना है कि अरविंद की दो कार महिला यू ट्यूबर के घर खड़ी रहती थीं, जिन्हें परिजनों ने मंगलवाकर अपने यहां खड़ा करा लिया है। महिला यू ट्यूबर और अरविंद की नजदीकियों को लेकर क्षेत्र में व्यापक चर्चा है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। चौकी प्रभारी ने बताया इस मामले में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। कासगंज से लेकर गंगा की कटरी तक अरविंद की तलाश में अधिकांश थानों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक अरविंद का कोई सुराग नहीं लगा है।