Saturday, January 31, 2026

Bareilly News: त्रिशूल हवाई अड्डे के आस-पास कूड़ा डाला तो भुगतना होगा जुर्माना

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 27, 2025

Bareilly News: त्रिशूल हवाई अड्डे के आस-पास कूड़ा डाला तो भुगतना होगा जुर्माना

बरेली की मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार 26 अगस्त को त्रिशूल हवाई अड्डा क्षेत्र में पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में हुई। इस बैठक में एयरफोर्स के सुरक्षा प्रतिनिधियों ने बताया कि वायु यानों की उड़ान की सुरक्षा को बर्ड एक्टीविटी, अनाधिकृत निर्माण, ड्रोन, पंतग बाजी आदि से खतरा पैदा होता है। इन समस्याओं के निस्तारण और सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अवगत कराया गया कि एयरफोर्स स्टेशन के निकट स्थित ग्राम चावड़, भूड़ा, नैनीताल हाईवे, दिल्ली हाईवे आदि ऐसे स्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में पक्षियों के उड़ने की समस्या आती है। नवम्बर और दिसम्बर में ड्रोन उड़ने की समस्या  आती है, क्योंकि शादी-पार्टी की वीडियोग्राफी बनाते समय लोग इनका इस्तेमाल करते हैं। लोगों द्वारा निर्धारित मानक से ऊंचे मकान बना लिये जाते हैं। एयर फील्ड के आस-पास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव और ड्रेनेज की समस्या पर भी चर्चा हुई।

मण्डलायुक्त ने चावड़ गांव स्थित आरआरसी सेंटर को अन्यत्र शिफ्ट करने, कूड़ा डम्पिंग हेतु अन्य स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया गया कि वहां का आरआरसी सेंटर एकत्र होने वाले कूड़े के सापेक्ष काफी होता है। कूड़ा डम्पिंग के लिए अन्यत्र स्थान चिन्हित कर कार्य किया जाएगा। एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास के एरिया में सफाई कर्मियों से बेहतर तरीके से साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। करमपुर चौधरी में पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने के भी निर्देश दिए गए। 

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सथरापुर में एक नया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बन रहा है, जिससे स्थिति और बेहतर हो जाएगी। पीलीभीत हाईवे किनारे भी कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है, जिससे पशु-पक्षी आ रहे हैं, और होटल आदि दुकानदार यहां कूड़ा डाल रहे हैं, जिस पर उन्हें नोटिस जारी करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देश दिए गए कि फ्लाइंग एरिया के निकट पंतगबाजी रोकने हेतु थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया जाए। बैठक में एयरफोर्स एरिया के आस-पास बंदरों और कुत्तों की बढ़ती संख्या पर भी चर्चा की गयी, जिस पर निर्देश दिए गए कि इन्हें पकड़ने हेतु नगर निगम द्वारा एजेंसी और बजट दोनो बढ़ाए जाएं।

बैठक में ग्राम चावड़ में पानी जमाव और पानी निकासी की व्यवस्था कराने, चावड़ में एक बड़ा आरआरसी सेंटर का निर्माण कराने, कूड़ा डम्पिंग एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास ना किया जाने, बिना बीडीए की अनुमति एयरफोर्स एरिया के आसपास कोई निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने, अनाधिकृत वेंडरों की दुकानें हटाए जाने, एयरफोर्स एरिया के दस किलोमीटर के दायरे में मीट आदि की दुकानें खुले में ना रखने व सम्बंधित अवशेषों का नियमानुसार निस्तारण कराने आदि के भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त एयरफोर्स एरिया के निकट हाईरेंज भवनों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए, जिससे सम्बंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। 

बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनिकन्डन ए, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, पुलिस अधीक्षक नगर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और एयर फोर्स की तरफ से वायु कमान अधिकारी, एयर कमोडर मधुप गंगोला, वांतरिक सुरक्षा एवं निरीक्षण अधिकारी, विंग कमांडर दीपक प्रसाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन राजीव रंजन, प्रशासनिक सुरक्षा एवं निरीक्षण अधिकारी स्वाड्रन लीडर पूर्वी श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.