एटा जिले में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई। जिले में जगह-जगह गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। अलीगंज कस्बे में गणेश महोत्सव के तहत आधा दर्जन स्थानों पर गणेश की प्रतिमा विराजमान कर पूजा अर्चना की गई। इससे पहले नगर में श्री गणेश शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में शामिल महिलाएं, पुरुष और बच्चे धार्मिक भजनों की धुन पर थिरकते रहे। शोभायात्रा के बाद गणेश जी की पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद वितरित किया गया। अलीगंज नगर के पड़ाव रोड स्थित मोहल्ला गंगादरवाजा, मोहल्ला कांशीराम स्थित माता काली मंदिर सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर विघ्वहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान की गई। बुधवार सुबह को डीजे की धुन पर प्रतिमा शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा के दौरान महिलाएं, पुरुष और बच्चे भजनों की धुनों पर थिरकते नजर आए। इस अवसर पर विकास गुप्ता, सर्वेन्द्र राजपूत, अरूण कुमार गुप्ता, आशीष वर्मा, कमलेश शर्मा, विवेक गुप्ता, राज शर्मा ,अरविंद मिश्रा, हनी शर्मा, शिवम गुप्ता, आदित्य सहित बडी संख्या में श्रद्वालु मौजूद रहे।