ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)ं।
https://jagrantoday.in/#
मीरगंज । जनपद बरेली के एक कस्तूरबा कालेज में कक्षा 06 में अध्ययनरत छात्रा स्कूल की छत्त के छज्जे से गिरकर घायल हो गयी। जिसे देख स्कूल में हड़कम्प मच गया। स्कूल प्रशासन ने जिसकी सूचना छात्रा के परिजनों को देते हुए घायल छात्रा को इलाज हेतु सीएचसी भिजवा दिया। जिसको प्राथमिक उपचार के उपरांत परिजनों के सुपर्द कर दिया गया। और जिला अस्पताल में एक्सरा व इलाज हेतु भी रैफर किया। फिलहाल परिजन उसे घर ले गये।
जानकारी के मुताबिक मीरगंज विकास खंड के गांव मनकरा निवासी कुसमा पुत्री गेंदन लाल का वर्तमान सत्र में कक्षा 06 में कस्तूरबा विद्यालय सिंधौली (मीरगंज) में दाखिला हुआ था। और वह वुधबार को अपने कॉलेज में छत्त पर बने कमरों के बाहर छज्जे पर खड़ी थी कि वह अचानक से छज्जे से जमीन पर गिर गयी। जिसे देख बच्चों में चीख पुकार मच गयी और वह घायल हो गयी। इसी दौरान स्कूल की बार्डन व अन्य स्टॉफ के लोग वहां पहुंच गये और बच्ची को उछाकर इलाज हेतु सीएचसी मीरगंज भिजवा कर परिजनों को सूचना दे दी। सीएचसी के चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के उपरांत छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। हांलाकि चिकित्सकों ने उसका जिला अस्पताल में एक्सरा आदि कराये जाने की सलाह दी है।
क्या बोलीं कस्तूरबा विद्यालय की बार्डन नीरज यादव
मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंधौली में संचालित कस्तूरबा विद्यालय की बार्डन नीरज यादव ने बताया कि कुसमा नाम की एक छात्रा का वर्तमान सत्र में ही एडमीशन हुआ है। जिसका स्कूल में मन नहीं लग रहा है। जिसकी बजह से उसके परिजनों से फोन पर बात भी कराई जाती है। और आज भी बात कराई गई। इसके बाद छात्रा छत्त के छज्जे पर खड़ी हो गई थी और वहां से अचानक गिर गई। गिरने के उपरांत ही छात्रा का तत्काल प्राथमिक उपचार भी कराया गया और उसके उपरांत उसे परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल उसके स्वास्थ्य में सुधार है। और वह घर पर ही है।