बरेली के 15 विद्यालय बने आदर्श बाल वाटिका केंद्र
बरेली, 27 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप प्रदेश में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव शुरू हो गया है। अब तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को किताबों के बोझ से मुक्त कर बाल वाटिका योजना के अंतर्गत खेल-खेल में पढ़ाई और संस्कार देने की शुरुआत हो चुकी है। बरेली जिले के 15 प्राथमिक विद्यालयों में आदर्श बाल वाटिकाओं की स्थापना कर दी गई है। यहां नन्हें मुन्नों को रंग-बिरंगी और रचनात्मक कक्षाओं में पढ़ाई के साथ-साथ कहानियां, गीत-संगीत, खेलकूद और अन्य गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।
संस्कार और आधुनिक शिक्षा का अद्भुत संगम
योगी सरकार ने भारतीय परंपरा और संस्कारों को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ते हुए यह पहल की है। इन बाल वाटिकाओं में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है और औपचारिक शिक्षा से पहले बच्चों की मजबूत नींव रखने में सहायक सिद्ध होगा। उद्देश्य यही है कि बच्चे शिक्षा को बोझ नहीं बल्कि आनंद के रूप में अपनाएं और जीवन की शुरुआती पढ़ाई को सहजता से स्वीकार करें।
2026 तक हर विद्यालय में बाल वाटिका
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जानकारी दी कि योगी सरकार का लक्ष्य 2026 तक प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में बाल वाटिका स्थापित करना है। यह योजना बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि जीवनोपयोगी संस्कार भी देगी। इससे संस्कारों, संस्कृति, परंपरा और तकनीक के साथ उनके व्यक्तित्व का संतुलित विकास होगा और उनकी आने वाली पढ़ाई व व्यक्तित्व निर्माण के लिए मजबूत बुनियाद तैयार होगी।
बरेली के ये विद्यालय बने आदर्श केंद्र
बरेली जिले में जिन 15 विद्यालयों को आदर्श बाल वाटिका केंद्र बनाया गया है, उनमें शामिल हैं—
-
भुता ब्लॉक का अठाना प्राथमिक विद्यालय
-
बिथरी चैनपुर का रूपापुर प्राथमिक विद्यालय
-
भोजीपुरा का गोटिया मुड़िया हाफिज प्राथमिक विद्यालय
-
मझगवां का चंदनपुर प्राथमिक विद्यालय
-
दमखोदा का मुरारपुर प्राथमिक विद्यालय
-
रामनगर का लीलौर चाहरम प्राथमिक विद्यालय
-
भदपुरा का अलहैया प्राथमिक विद्यालय
-
फतेहगंज पश्चिमी का पटवाईया प्राथमिक विद्यालय
-
आलमपुर जाफराबाद का मिल्क प्राथमिक विद्यालय
-
क्यारा का पीएम श्री विद्यालय (सिमरा बोरीपुर)
-
फरीदपुर का हरेला प्राथमिक विद्यालय
-
शेरगढ़ का डूंगरपुर प्राथमिक विद्यालय
-
नवाबगंज का इनायतपुर प्राथमिक विद्यालय
-
मीरगंज का चुराई दलपतपुर प्राथमिक विद्यालय
-
बहेड़ी का हथमना प्राथमिक विद्यालय
रंगीन कक्षाओं और खेल-खेल में पढ़ाई की इस व्यवस्था ने नन्हें बच्चों की शिक्षा को नया और आनंददायक अनुभव बना दिया है।