बरसाना। ब्रजभूमि इन दिनों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव के बाद अब उनकी आराध्या श्रीराधा रानी के जन्मोत्सव की तैयारियों में डूबी हुई है। विश्वविख्यात बरसाना स्थित श्रीलाडली जी मंदिर में इस वर्ष राधाष्टमी महोत्सव खास होने जा रहा है। पहली बार मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए क्यूआर कोड आधारित लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है।
मंदिर समिति द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन करते ही श्रद्धालु सीधे मंदिर के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर पहुंच जाएंगे और श्रीराधा रानी के जन्मोत्सव के लाइव दर्शन कर सकेंगे। एक क्लिक पर घर बैठे ही जगतजननी श्री वृषभानु नंदनी के जन्माभिषेक का आनंद उठाया जा सकेगा।मंदिर रिसीवर सुशील गोस्वामी और डॉ. यज्ञ पुरुष गोस्वामी ने बताया कि इस बार राधाष्टमी पर लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के बरसाना पहुँचने की संभावना है। जन्माभिषेक प्रातः 4 से 5 बजे के बीच होता है, ऐसे में सभी श्रद्धालु प्रत्यक्ष रूप से दर्शन नहीं कर पाएंगे।
इसलिए पहली बार रिसीवर समिति ने सेवायतों की अनुमति लेकर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है, ताकि कोई भी भक्त निराश न लौटे। उन्होंने बताया कि इस प्रसारण का लिंक प्रशासन को भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे बरसाना के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर भी श्रद्धालु सामूहिक रूप से दर्शन कर पाएंगे। वहीं देश-विदेश के करोड़ों सनातनी भक्त भी अपने घरों में मोबाइल और टीवी के माध्यम से श्रीराधा रानी के जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
मंदिर समिति का कहना है कि तकनीक के इस उपयोग से परंपरा और आस्था का संगम होगा। इससे न केवल बरसाना पहुँचने वाले भक्तों को सुविधा मिलेगी बल्कि वे श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे जो किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पाते।