नयी दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर जोरदार उछाल देखने को मिला। चांदी 2,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गई। वहीं, सोना भी 500 रुपये चढ़कर 1,01,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को भी चांदी में 3,000 रुपये की तेजी देखी गई थी, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। लगातार दूसरे दिन की तेजी के बाद चांदी ने 1.20 लाख रुपये का नया शिखर छू लिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए भारी शुल्क और इसके चलते बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने पर मजबूर कर दिया है।
सोने में भी मजबूती
बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 1,01,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले मंगलवार को यह 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 400 रुपये की तेजी के साथ 1,00,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुँच गया, जबकि पिछली बार यह 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
वैश्विक संकेतों का असर
जिंस बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.55 प्रतिशत गिरकर 3,375.08 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, चांदी भी 1 प्रतिशत फिसलकर 38.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप में बढ़ती राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशक सोने और चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों को प्राथमिकता दे रहे हैं। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी असर अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार पर पड़ा है।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात में चांदी और सोना दोनों की मांग बनी रहेगी। ‘‘निवेशक इस समय शेयर बाजार और अन्य जोखिम भरे साधनों की बजाय कीमती धातुओं में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं। घरेलू बाजार में यह रुझान अभी जारी रह सकता है,’’ उन्होंने कहा।
https://jagrantoday.in/ https://jagrantoday.in/