जागरण टुडे, कासगंज। सोरों के ऐतिहासिक भैरव मंदिर के पुजारी संत प्रकाश आनंद के साथ एक यात्री द्वारा की गई मारपीट के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। घटना से आहत संत ने अन्न, जल और पूजा-पाठ का त्याग कर दिया है। अब मंदिर परिसर में उनके अनुयायियों और तीर्थ पुरोहितों की भीड़ उमड़ रही है, जो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह है मामला
सोरों कस्बे के परिक्रमा मार्ग स्थित भैरव मंदिर में संत प्रकाश आनंद पूजा-अर्चना और देखरेख करते हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते दिन पूजा के दौरान एक यात्री ने मंदिर में भेंट स्वरूप सामान चढ़ाया। लेकिन कुछ देर बाद वही सामान वापस लेकर जाने लगा। संत ने उसे टोका और कहा कि आज तक किसी ने भेंट वापस नहीं ली। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और गुस्साए यात्री ने संत के बाल पकड़कर उन्हें दीवार पर पटक दिया। इस दौरान गालियां देते हुए वह मौके से भाग निकला।
संत ने छोड़ा अन्न-जल
मारपीट की घटना से आहत होकर संत ने अन्न, जल और पूजा-पाठ छोड़ने का संकल्प ले लिया। उनके इस निर्णय से अनुयायियों और तीर्थ पुरोहितों में गहरी नाराज़गी है।
तीर्थ पुरोहितों की चेतावनी
तीर्थ पुरोहित और भाजपा नेता सम्पूर्णानंद भारद्वाज तथा रजनेश निर्भय ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है। संत का अन्न-जल त्याग देना किसी दैवीय आपदा से कम नहीं है। उन्होंने मांग की कि आरोपी यात्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और उसे मंदिर आकर संत से माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा तीर्थ पुरोहित आंदोलन करने को बाध्य होंगे। फिलहाल स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।