जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने हालात भयावह बना दिए हैं। बाढ़ और भूस्खलन से अब तक भारी तबाही हो हुई है। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए हादसों में मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को 34 हो गई है, जिनमें से 11 लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं, अब तक 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकाला गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, उधमपुर जिले में मंगलवार सुबह 8:30 बजे से अगले 24 घंटों में 629.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1910 के बाद अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। जम्मू में इसी अवधि में 296 मिमी बारिश हुई। अधिकांश नदियाँ और नाले उफान पर हैं। झेलम नदी श्रीनगर और अनंतनाग में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। चक्की नदी समेत कई छोटी-बड़ी नदियों में भी जलस्तर तेज़ी से बढ़ा।
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हादसा
अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास मंगलवार दोपहर भूस्खलन होने से मलवे में कई यात्री दब गए। राहतकर्मियों ने बुधवार तक 32 शव मलबे से बाहर निकाले, जबकि दो घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल लगभग 20 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालात को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रखी गई। वहीं, पंजाब में रावी नदी उफान पर है, जिसके चलते पठानकोट सहित कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी भर गया है। हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं।
संचार और परिवहन पर असर
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत एक दर्जन से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं। रेलवे ने सुरक्षा कारणों से 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। मंगलवार को बारिश के दौरान ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क क्षतिग्रस्त होने से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएँ प्रभावित हो गई थीं, जिन्हें बुधवार को बहाल कर दिया गया।
एनडीआरएनफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन लगातार बचाव कार्यों में जुटे हैं। अब तक हजारों लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों का कहना है कि बारिश कम होने के बाद राहत कार्यों की गति तेज हो गई है।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए यूपी के श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। सीएम ने अफसरों को मृतकों के शव उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।