बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जिलेभर में खेलकूद और फिटनेस से जुड़ी भव्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 29 से 31 अगस्त 2025 तक बदायूं स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित विभिन्न स्थलों पर संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि इस त्रिदिवसीय खेल मेले का शुभारंभ 29 अगस्त को सुबह 9:30 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा होंगे। आयोजन समिति की ओर से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के अलग-अलग मैदानों और शिक्षण संस्थानों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। इनमें फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, कबड्डी, रस्साकशी, एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती और बास्केटबॉल प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी।
प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल भी तय कर दिए गए हैं। इसमें बहेड़ी स्टेडियम, गांधी ग्राउंड उझानी, बगरैन मिनी स्टेडियम, इस्लामियां इंटर कॉलेज बदायूँ, मदनलाल इंटर कॉलेज बिल्सी और प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान शामिल हैं। विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
सीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर यह आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए है, बल्कि समाज में फिटनेस और स्वास्थ्य के महत्व को भी रेखांकित करेगा। उन्होंने जिले के युवाओं, खेल प्रेमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएँ।
इस खेल मेले से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने के साथ-साथ उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक पहुँचाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।