बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत जिले में सांसद खेल महोत्सव–फिट युवा, फोर विकसित भारत का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य महोत्सव 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ संपन्न होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि महोत्सव में प्रतिभाग सुनिश्चित कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस हेतु पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर करेंगे। पंजीकरण करने वाले इच्छुक खिलाड़ी आधिकारिक वेबसाइट सांसदखेलमहोत्सव.इन पर जाकर अपना नाम दर्ज करा सकेंगे।
सीडीओ ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना, उनकी प्रतिभा को पहचान देना और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करना है। महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने के साथ-साथ आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवाओं को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सभी ग्राम पंचायत प्रधानों से अपेक्षा की गई है कि वे स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को प्रेरित करें और उन्हें इस अवसर का लाभ दिलाएँ।
सीडीओ ने जनपद के युवाओं से अपील की है कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उनका कहना था कि खेल न केवल अनुशासन, टीम भावना और परिश्रम का संदेश देते हैं, बल्कि स्वस्थ एवं सशक्त समाज निर्माण में भी योगदान करते हैं। सांसद खेल महोत्सव जिले की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।