ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
बरेली जनपद बरेली के मीरगंज कस्बे में मंगलवार को हुई कुंडल छिनैती की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। वारदात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। उधर, झपट्टा लगने पर महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पीड़िता का इलाज बरेली महानगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मीरगंज कस्बे के मोहल्ला मेवात टीचर कॉलोनी निवासी प्रदीप अपनी बहन नीतू की दवा लेने के लिए मंगलवार दोपहर लगभग 3:15 बजे अपनी मां शांति देवी (पत्नी स्वर्गीय अशोक गंगवार, मूल निवासी गांव संजरपुर) को बाइक पर बैठाकर सत्यराज अस्पताल, लभारी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक रामपुर जनपद दिशा की ओर बने फ्लाईओवर से गुजरी, तभी पीछे से आए दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों में से एक युवक ने शांति देवी के कान में पहने सोने के कुण्डल पर झपट्टा मारा और एक कुंडल नोचकर फरार हो गया। अचानक हुए हमले से घबराई महिला हाइवे पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पीड़ित प्रदीप ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बदमाशों के पास एक अवैध तमंचा भी था, जिससे वह और भी ज्यादा भयभीत हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।मीरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मामले की जांच और खुलासे के लिए तैनात कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और चौकसी को और सख्त किया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की वारदातें रोकी जा सकें।