विकास श्रीवास्तव, बदायूं
यूपी के जिला बदायूं में थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम तालगांव में गुरुवार सुबह आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने न केवल लोहे की रॉड और फरसे से हमला किया, बल्कि फायरिंग भी की, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। घायल युवक को ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया।
रुपयों के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ था विवाद
ग्राम तालगांव निवासी इंतजार पुत्र मुबारिक अली ने थाना मूसाझाग में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार शाम करीब 4 बजे हबीब और रिजवान के बेटे के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी दौरान इंतजार ने बीच-बचाव किया, जिस पर हबीब पुत्र माहित ने उनके सिर पर लोहे की तार से हमला कर दिया। पीड़ित जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बहला-फुसलाकर वापस भेज दिया।
आरोपियों ने सुबह-सुबह घर में घुसकर किया हमला
इंतजार अली का आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने योजना बनाकर अगली सुबह करीब 6:30 बजे उनके घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों में हबीब, नसीय पुत्र माहित, अनस पुत्र हबीब, गुड्डू, राधिव पुत्र तवसीर, मैकू, नन्हे पुत्र बुद्ध, हारून और मन्नू पुत्र निकालत शामिल थे। इन सभी ने मिलकर पहले उनके साथ जमकर मारपीट की और फिर हबीब व गुड्डू ने फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह इंतजार की जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना मूसाझाग प्रभारी निरीक्षक मान बहादुर सिंह से बात की गई। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर हमला और गोली चलने की घटना से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने पहली शिकायत पर कार्रवाई की होती तो घटना को टाला जा सकता था।