जागरण टुडे, वृंदावन (मथुरा)
वृंदावन में ब्रज रसिक संत स्वामी हरिदास महाराज के प्राकट्य महोत्सव अवसर पर भव्य श्री हरिदास संगीत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन 1 और 2 सितंबर को ठा. श्रीराधा सनेह बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ठा. श्रीराधा सनेह बिहारी मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संगीत जगत की दिग्गज हस्तियां अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी हरिदास महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।
आयोजन में नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुति
सम्मेलन के आयोजक एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष गोस्वामी करन कृष्ण महाराज ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय ध्रुपद, गायन, नृत्य और वादन से जुड़े इस महोत्सव में देश-विदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कलाकारों की प्रस्तुतियां जहां भक्तिमय वातावरण का सृजन करेंगी, वहीं श्रोताओं को सुरों और तालों की अनोखी दुनिया का अनुभव भी कराएंगी।
हरिदास कला रत्न से होगा सम्मान
आयोजक मंडल ने बताया कि इस अवसर पर मंच पर प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को “हरिदास कला रत्न” सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान न केवल कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करेगा बल्कि संगीत परंपरा को नई ऊंचाई देगा। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिहारीलाल वशिष्ठ ने सभी सनातनी समाज के लोगों, संगीत प्रेमियों और भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस सम्मेलन को सफल बनाने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि स्वामी हरिदास की भक्ति और संगीत परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने का यही एक सशक्त माध्यम है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कृष्णमुरारी शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, अनिल कृष्ण शास्त्री, गौरव रस्तोगी और अशोक गोस्वामी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।