जागरण टुडे, कासगंज:
जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे के कपड़ा व्यापारी अंकुर गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी और व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त था।
पांच दिन पूर्व हुई थी घटना
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों मोहल्ला धनपाल निवासी कपड़ा व्यापारी अंकुर गुप्ता पर गनेशपुर मे चोर समझ हमला कर दिया था। हमलावरों ने व्यापारी को गंभीर चोटें पहुँचाई थीं, जिसके बाद व्यापारी वर्ग एवं पीडित के परिजनो ने घटना को लेकर विगत सोमवार बाजार बंदी एवं धरना प्रदर्शन कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस दौरान सीओ संतोष कुमार के 5 दिन में घटना के खुला से एवं आरोपियो की गिरफ्तारी के आश्वासन पर सभी माने थे और धरना समाप्त किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
ये हुए गिरफ्तार
गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में शामिल शमशाद पुत्र नन्हे, सारिक पुत्र सब्बन, जीशान पुत्र जाविर, चमन पुत्र अजीज (सभी निवासी गणेशपुर) और नफीस पुत्र रईस निवासी नई बस्ती सुजावलपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ये बोले एसएचओ
कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी का कहना है कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है और किसी भी हालत में हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, व्यापारी समाज ने पुलिस की इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली है और प्रशासन से व्यापारी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।