जागरण टुडे, वृंदावन (मथुरा)
वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित गोपाल खार राधा प्रसाद धाम में चल रहे स्वामी हरिदास महाराज आविर्भाव महोत्सव का चतुर्थ दिवस आध्यात्म, संगीत और सामाजिक सरोकारों का संगम बन गया। हरिदासीय संप्रदाय के आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव के सानिध्य में हुए इस आयोजन में सुबह आराध्य श्री ठाकुर जी को पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद पूरा वातावरण भक्तिमय सुर-लहरियों से गूंज उठा।
कैलाश पीयूष की प्रस्तुति ने बांधा समां
मंच पर आए अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय गायक कैलाश पीयूष ने अपने मधुर स्वर से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रमुख प्रस्तुति “रात श्याम सपने में आए, मेरे दहीए पी गए सरररर…” पर श्रोताओं का मन भक्तिरस में सराबोर हो उठा। गायन के दौरान पूरा आश्रम परिसर “श्री बांके बिहारी लाल की जय, कुंज बिहारी लाल की जय” के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
शहीदों को नमन, परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम का दूसरा मुख्य आकर्षण वीर शहीदों के परिवारों का सम्मान रहा। मंच से सेना के उन वीर जवानों को नमन किया गया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। आश्रम प्रबंधन की ओर से शहीद परिवारजनों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि शहीदों के परिवारों का सम्मान करना वास्तव में ब्रजभूमि का सौभाग्य है।
कार्यक्रम के दौरान ये अतिथि रहे मौजूद
महोत्सव के अवसर पर नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत, आचार्य बद्रीश, महंत अचल बिहारी दास, आचार्य ज्ञानेश, योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर सहित पप्पू, राजेश मित्तल, राहुल अग्रवाल, मनोज ठाकुर, सोनू अग्रवाल, अमित गर्ग आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
आयोजन के दौरान आध्यात्मिक आस्था और देशभक्ति का दुर्लभ संगम देखने को मिला। एक ओर शास्त्रीय संगीत ने भक्तों को भक्ति रस में डुबोया, वहीं दूसरी ओर शहीद परिवारों का सम्मान कर सभी ने गर्व और भावुकता का अनुभव किया।