महाविद्यालयों के अनुरोध पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक में प्रवेशित विद्यार्थियों की समर्थ पोर्टल पर सीट लॉक करने की अंतिम तिथि अब 4 सितंबर तक बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 28 अगस्त थी लेकिन कई महाविद्यालयों में सीटें लॉक नहीं हाे सकी थीं। बरेली कॉलेज में स्नातक की ही पांच सौ से अधिक सीटें लॉक होनी शेष रह गई थीं। गुरुवार को समर्थ पोर्टल स्लो चलने से 10-12 विद्यार्थियों की ही सीटें लॉक हो सकीं।
कुलसचिव संजीव कुमार के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेशित छात्रों का डाटा समर्थ पोर्टल पर अपलोड किए जाने की अंतिम तिथि महाविद्यालयों के अनुरोध पर विस्तारित की जाती है। प्रथम से अंतिम चरण में पंजीकृत छात्रों को संबंधित महाविद्यालय में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश सुनिश्चित करने की अंतिम तिथि अब 4 सितंबर कर दी गई है।
स्नातक और परास्नातक के इंप्रूवमेंट परीक्षा फार्म आज से भरे जाएंगे
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 के स्नातक और स्नातकोत्तर (सामान्य एवं समस्त व्यवसायिक पाठ्यक्रम) के संस्थागत एवं भूतपूर्व छात्रों के वार्षिकी परीक्षा प्रणाली के अन्तर्गत परीक्षा सुधार परीक्षा (इंप्रूवमेंट) भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। इंप्रूवमेंट परीक्षा के अलावा छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा एवं विशेष अनुमति के अन्तर्गत (खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा तथा पर्यावरण विज्ञान) के परीक्षा फार्म 29 अगस्त से विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.mjpru.ac.in/online examination form या exam.mjpruonline.in पर उपलब्ध होगें। छात्रों को 5 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने होंगे और भरे हुए फार्म 7 सितंबर तक महाविद्यालयों में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को भी इसी तिथि तक भरे हुए फार्म ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे।