जागरण टुडे, बरेलीhttps://jagrantoday.in/
बरेली में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) का नया प्रशासनिक भवन और मंडलीय लैब नंदौसी में तैयार हो चुका है। अब कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय को शिफ्ट कर नंदौसी में पूरी तरह संचालित कर दिया गया है। कार्यालय बदलने के बाद शहर के कारोबारियों, दवा विक्रेताओं और आम नागरिकों को लाइसेंस नवीनीकरण, खाद्य सुरक्षा और औषधि संबंधित कार्यों के लिए करीब 16 किलोमीटर दूर नंदौसी तक जाना पड़ेगा।
कार्यालय के नंदौसी शिफ्ट होने से सबसे अधिक दिक्कत बहेड़ी, नवाबगंज और आंवला क्षेत्र के कारोबारियों व लोगों को होगी। कलेक्ट्रेट में स्थित पुराने दफ्तर पर अब ताले लटका दिए गए हैं। ड्रग और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें लिखा गया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर कार्यालय शिफ्ट कर दिया गया है।
सहायक आयुक्त द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि उर्स के बाद कार्यालय को पूरी तरह नंदौसी स्थानांतरित कर दिया गया। नया भवन कलेक्ट्रेट से लगभग 16 किलोमीटर दूर और दिल्ली हाईवे से करीब साढ़े तीन किलोमीटर अंदर स्थित है। उन्होंने कहा कि अब सभी प्रशासनिक कार्य वहीं से निपटाए जाएंगे।
एफएसडीए सूत्रों के अनुसार, दिसंबर से नंदौसी स्थित मंडलीय लैब में खाद्य पदार्थों और दवाओं के नमूनों की जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अत्याधुनिक मशीनों की खरीद पर कई करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नई लैब से जांच की रफ्तार तेज होगी और लोगों को बाहर नमूने भेजने की दिक्कत से निजात मिलेगी।https://jagrantoday.in/कार्यालय और लैब के नंदौसी शिफ्ट होने से जहां प्रशासनिक कार्यप्रणाली को मजबूती मिलेगी, वहीं आम लोगों और कारोबारियों को दूरी की परेशानी झेलनी पड़ेगी।