जागरण टुडे, बरेली
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली चर्चित यू-ट्यूबर साक्षी मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कमरे के बाहर ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे न केवल वीडियो बल्कि ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। साक्षी का कहना है कि यह सब उन्हें और उनके पति अजितेश कुमार पर नजर रखने और दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।
साक्षी मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके ससुर हरीश कुमार उर्फ हरीश नायक, जेठ अभिषेक कुमार, चचिया ससुर शील कुमार और ददिया सास सुशीला लगातार पुराने मुकदमों में समझौते का दबाव बना रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ससुराल पक्ष ने गालीगलौज करते हुए उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि 20 अगस्त की शाम जब साक्षी के पति अजितेश ने घर में लगे कैमरों का विरोध किया तो ससुर हरीश नायक और दादी सास सुशीला भड़क उठे। उन्होंने गालीगलौज की और हमला करने की कोशिश भी की। साक्षी का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई कि जल्द ही दोनों को “सबक सिखा दिया जाएगा” चाहे इसके लिए उन्हें जेल क्यों न जाना पड़े।
साक्षी ने ददिया सास पर अभद्र और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उनका दावा है कि उनके पास इस संबंध में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। इससे पहले भी साक्षी इस मामले की शिकायत पुलिस से कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कैमरे नहीं हटाए गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों – ससुर, जेठ, चचिया ससुर और ददिया सास – के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि साक्षी मिश्रा पहले भी अपने परिवारिक विवादों और सार्वजनिक बयानों की वजह से सुर्खियों में रह चुकी हैं। इस बार का मामला एक बार फिर उनकी सुरक्षा और निजता पर सवाल खड़ा कर रहा है।