Saturday, January 31, 2026

मथुरा जोन में दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 29, 2025

मथुरा जोन में दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर

जागरण टुडे, मथुरा

मथुरा जोन में बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई पीढ़ी के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग ने बताया कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह गुणवत्तापरक और सुरक्षित हैं। जांच के दौरान स्मार्ट मीटर और चेक मीटर की रीडिंग एक समान पाई गई है। यह भ्रांति गलत है कि स्मार्ट मीटर तेज चलते हैं।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली की खपत की रियल-टाइम जानकारी रिकॉर्ड कर सीधे बिलिंग सिस्टम तक पहुंचाते हैं। इनसे उपभोक्ता अपनी ऊर्जा खपत पर निगरानी रख सकते हैं और किसी मैन्युअल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ती। मथुरा में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों में से पांच प्रतिशत को चेक मीटर मानकर पुराने मीटरों के साथ मिलान किया गया। सभी की रीडिंग मानकों के अनुरूप मिली। यदि किसी उपभोक्ता को रीडिंग में अंतर लगता है तो वे संबंधित एसडीओ या एक्सईएन से संपर्क कर चेक मीटर लगवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: QR कोड स्कैन कर देखें राधाष्टमी मेला लाइव, घर बैठे श्रीराधा रानी के दर्शन पाएं

उपभोक्ताओं को गलत बिल से मिलेगी मुक्ति

अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा ने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई फायदे मिलेंगे। इनमें गलत बिल से छुटकारा, हर माह रीडिंग कराने की परेशानी से निजात, बिजली बिल पर लेट फीस से बचाव और मोबाइल ऐप के जरिए रीचार्ज की सुविधा प्रमुख हैं। उपभोक्ता किसी भी समय अपनी खपत और बिल खुद देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: वृंदावन में गूंजेगी सुर-लहरियां: 1 और 2 सितंबर को होगा श्री हरिदास संगीत सम्मेलन

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ेगा और बिलिंग सिस्टम पारदर्शी बनेगा। साथ ही उपभोक्ता अपनी खपत को नियंत्रित कर ऊर्जा की बचत भी कर सकेंगे। मथुरा जोन में अब तक 50 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि कुल दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को कवर किया जाएगा। प्रक्रिया तेजी से जारी है और सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे स्मार्ट मीटर लगवाकर इसका लाभ उठाएं।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.