बारादरी इलाके के संजयनगर में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या से पहले किसी से व्हाट्सएप पर चैटिंग की, लेकिन कुछ समय बाद डिलीट कर दी। मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि किशोर का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बरेली बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि गुरुवार 28 अगस्त की रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि संजय नगर निवासी अक्षय कुमार (16) ने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला तो साफ हुआ कि उसने फंदे पर लटकने से पहले अपने दोस्तों से व्हाट्सएप चैटिंग की थी, लेकिन बाद में डिलीट कर दी।
यह भी पढ़िए: यू-ट्यूबर साक्षी मिश्रा पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि अक्षय तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई देहरादून में नौकरी करता है, जबकि छोटी बहन पढ़ाई कर रही है। पिता बीएल एग्रो में नौकरी करते हैं। जांच में सामने आया है कि प्रेमनगर की रहने वाली एक युवती से अक्षय की कोचिंग के दौरान मुलाकात हुई। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे, लेकिन दोनों के परिजन इस बात से सहमत नहीं थे, और दोनों को समझाते हुए डांट फटकार लगाई थी। इससे नाराज होकर अक्षय ने आत्महत्या की। अक्षय ने मरने से पहले सभी डेटा भी डिलीट कर दिया था।
कोचिंग पढ़ने के दौरान हुई थी युवती से मुलाकात
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक प्रेमनगर की रहने वाली एक युवती से अक्षय का कोचिंग के दौरान मुलाकात हुई। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। लेकिन, दोनों के परिजन इस बात से सहमत नहीं थे और दोनों को समझाते हुए डांट फटकार लगाए थे। जिससे नाराज होकर अक्षय ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया है। मोबाइल फोन में कोई विशेष साक्ष्य या तथ्य नहीं मिले। अक्षय ने मरने से पहले सभी डेटा भी डिलीट कर दिया था।