जागरण टुडे, बरेली
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में युवती से धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कैफे संचालक आलम ने अपना नाम और धर्म बदलकर खुद को प्रेम सिंह बताया और शादी का झांसा देकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बरेली के थाना इज्जतनगर इलाके का मामला, आरोपी गिरफ्तार
पीलीभीत निवासी पीड़िता बरेली में किराये के मकान पर रहती है और एयरफोर्स गेट स्थित एक कैफे में काम करती थी। आरोप है कि कैफे का मालिक आलम ने खुद को प्रेम सिंह बताकर उससे दोस्ती की और बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा दिया। उसने खुद को अविवाहित बताया और शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए।
कई बच्चों का बाप निकला आरोपी, खुद को बताता था अविवाहित
पीड़िता ने बताया कि आलम ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह तीन–चार बार गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी हर बार निजी अस्पताल में उसका गर्भपात कराता रहा। जब युवती को सच्चाई पता चली कि आरोपी का नाम आलम है और वह पहले से शादीशुदा होकर दो बच्चों का पिता है, तब उसने विरोध किया।
असलियत सामने आने पर शादी से किया इनकार, धमकाया
आरोप है कि आलम असलियत उजागर होने के बाद भी युवती को झांसा देता रहा कि वह उससे हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेगा। लेकिन हर बार टालता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपी आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।