ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
बरेली के थाना मीरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं] और लंबे समय से बरेली समेत आसपास के इलाकों में महिलाओं से सोने के जेवर छीनने और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, चार कुण्डल , दो मोबाइल फोन, 4580 नकद रुपये और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी है, और उन्हें सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया गया है।
26 अगस्त को पीड़ित महिला शान्ति देवी अपने बेटे प्रदीप कुमार के साथ दवाई लेने जा रही थी। इसी दौरान मीरगंज हाईवे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के कान से सोने के कुण्डल नोंच लिए और फरार हो गए। इस मामले में थाना मीरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। 29 अगस्त की देर रात थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह पुलिस टीम के साथ लभारी चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नगरिया सादात मार्ग पर मजार के पास दो संदिग्ध बाइक सवार किसी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो दोनों संदिग्ध खेतों की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भी नियंत्रित फायरिंग की, जिससे दोनों आरोपी घायल होकर गिर पड़े।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहेल और उसका भाई तस्लीम पुत्र सूखा अली, निवासी ग्राम दियोरिया अब्दुल्लागंज थाना मीरगंज के रूप में हुई। दोनों के पास से दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, नकद रुपये, मोबाइल फोन और छीने गए कुण्डल बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे अपने साथी वाहिद अली के साथ मिलकर पिछले 8-9 महीने से लूट और छिनैती कर रहे हैं। लूट के जेवर वे शहर के बड़े बाजार में ज्वैलर्स को बेचते और रुपयों से बाइक की किस्तें व अपने शौक पूरे करते थे।
आरोपियों ने कबूल किया कि वे मीरगंज, सीबीगंज, शीशगढ़, भमोरा, आंवला और इज्जतनगर क्षेत्र में अब तक करीब 27-28 वारदात कर चुके हैं। कुछ दिन पहले कुल्छा पुल और रामनगर के पास महिलाओं से कुण्डल छीने थे। तस्लीम के खिलाफ पहले भी दहेज उत्पीड़न और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दोनों भाइयों पर हत्या का प्रयास, लूट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ के मामले में अलग से मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और खरीदार ज्वैलर्स की भी जांच की जा रही है।