जागरण टुडे, बरेली।
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बरेली रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में लालकुआं–राजकोट–लालकुआं के बीच त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को सुगम व आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
05045 लालकुआं–राजकोट त्यौहार विशेष गाड़ी लालकुआं से 07 से 14 सितम्बर, 2025 और 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। जबकि वापसी में 05046 राजकोट–लालकुआं त्यौहार विशेष गाड़ी 08 से 15 सितम्बर, 2025 एवं 13 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। इस तरह यात्री त्यौहारों के दौरान आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
लालकुआं से रवाना होकर यह विशेष गाड़ी किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, मेड़ता रोड, जोधपुर, समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, पाटन, महेसाना, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर और वांकानेर होते हुए राजकोट पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में भी यही गाड़ी राजकोट से चलकर वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, बदायूं, बरेली होते हुए लालकुआं पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन ठहरावों से विभिन्न जिलों के यात्रियों को त्यौहारों पर सुविधा होगी।
त्यौहार विशेष गाड़ी में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। इनमें सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, स्लीपर श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3) के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC-2) का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी (AC-1 cum AC-2) का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच शामिल होंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस कदम से त्यौहारों पर सामान्य गाड़ियों में बढ़ने वाली भीड़ कम होगी और यात्रियों को सीट व आरक्षण में आसानी मिलेगी। साथ ही दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोग त्योहार के अवसर पर अपने घर-परिवार तक सुगमता से पहुंच पाएंगे।