बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव लिगाई दत्त नगर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर अलीगंज थाना पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव लिगाई दत्त नगर निवासी गणेश ने बताया कि भगवान दास उर्फ नेकसू का भतीजा हरियाणा से शराब लेकर आया था। शुक्रवार को गांव के विजयपाल के ट्यूबवेल पर 35 वर्षीय रामबीर पुत्र पर्वत, 60 वर्षीय सूरजपाल पुत्र लालेराम और भगवान दास ने शराब पी। शराब पीने के कुछ देर बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को शहर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही रामबीर और सूरजपाल ने दम तोड़ दिया। वहीं भगवान दास को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक रामबीर की पत्नी गुट्टो देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान दास ने शराब में जहर मिलाकर उसके पति की हत्या की है। उन्होंने सवाल उठाया कि तीनों ने शराब पी थी, फिर केवल उसके पति और सूरजपाल की मौत क्यों हुई और भगवान दास कैसे बच गया।
घटना के बाद गांव में पसरा मातम, पुलिस ने शुरू की जांच
एक ही गांव के दो परिवारों में मौत होने से कोहराम मचा हुआ है। मृतक रामबीर अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गया है। वहीं सूरजपाल का परिवार भी सदमे में है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अक्सर शराब पीते थे और एक बार उन्होंने शराब के साथ पेट्रोल तक पी लिया था।
सूचना मिलते ही सीओ आंवला नितिन कुमार, थाना प्रभारी अलीगंज और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। यदि शराब में मिलावट या साजिश का मामला साबित होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।