परिक्रमा मार्ग गोपाल खार स्थित राधा प्रसाद धाम में चल रहे स्वामी हरिदास आविर्भाव महोत्सव में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही ग्रंथ का विमोचन किया गया। महोत्सव के छठवें दिन प्रातः हरिदास जी महाराज का कीमती रत्नों से महाभिषेक किया गया। साथ ही स्वामी हरिदास जी द्वारा रचित केलिमाल ग्रंथ को अपने भावों में प्रकाशित करने वाले स्वामी श्री हरिदासीय संप्रदाय के आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव के सूरत समर रस ग्रंथ का विमोचन प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बड़े दिनेश जी के द्वारा किया गया।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि महाराजश्री के द्वारा स्वामी हरिदास जी की वाणी को अनेक ग्रंथों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का जो कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। बड़े दिनेश जी ने कहा कि भगवान श्रीराधा कृष्ण की कृपा से महाराजश्री के द्वारा इतने ग्रंथों का लेखन किया जा रहा है। यह ग्रंथ आने वाली पीढियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। महंत मोहनी बिहारी शरण ने बताया कि इस मौके पर विद्वत संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें ब्रज के संतों ने अपनी वाणी के द्वारा स्वामी हरिदास जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर डॉ. सत्यानंद सरस्वती अधिकारी गुरु, चतुःसंप्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद के अध्यक्ष सनत कुमार दास, महामंडलेश्वर हेमकांत शरण देव, जगद्गुरु घमंड देवाचार्य महाराज, वेणुगोपाल दास, महंत प्रियाशरण भक्तमाली, आचार्य ज्ञानेश गौड़, सौरभ गौड़, आचार्य बद्रीश, स्वामी बलराम आचार्य, मनोज मोहन शास्त्री, बाबा श्याम दास, प्रिया शरण, राजकुमार गोयल आदि उपस्थित थे।