Saturday, January 31, 2026

Bareilly News : बरसात में भरभराकर गिर गया गरीब का आशियाना

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 30, 2025

Bareilly News  : बरसात में भरभराकर  गिर गया गरीब का आशियाना

ओमकार गंगवार; मीरगंज (बरेली)

जनपद बरेली के विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोरहा में एक गरीब किसान का मकान बारिश में भरभराकर गिर गया । जिससे मलबे में दबकर घरेलु सामान बुरी तरह नष्ट हो गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई भी घर में नही था जिससे जनहानि नहीं हुई। सुचना पर पहुचे लेखपाल ने मौका मुआयना कर जाँच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है । वहीं ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने गरीब को मुआबजा और पक्का आवास दिए जाने की शासन एव प्रशासन से मांग की है !

तहसील मीरगंज के विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम सोरहा के ग्राम प्रधान साकिर हुसैन अंसारी एवं समाजसेवी इस्लाम हुसैन अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को तेज बारिश होने के कारण गरीब किसान  दलित लालाराम का कच्चा मकान बारिश रुकने के बाद अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे में घरेलू सामान मलबे में दब गया। जिसको पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। घटना के दौरान परिवार के लोग खेतों पर कम करने हेतु गए हुए थे! नही तो बड़ा हादसा हो जाता।

उन्होंने बताया कि ग्राम सोराह निवासी किसान लालाराम सागर के तीन बेटियां हैं, जोकि शादी शुदा हैं । और वह अकेले ही कच्चे मकान में रहते थे। उन्होंने कई बार पीएम आवास योजना का लाभ हांसिल करने हेतु आवेदन किया लेकिन उसे आवास योजना का लाभ हांसिल नही हो सका । गांव के ही समाजसेवी अफजाल अंसारी, इमरान अंसारी का आरोप है, कि शुक्रवार को बारिश में गरीब किसान लालाराम सागर का मकान गिरने के बाद 24 घंटे तक मीरगंज तहसील का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौका मुआयना करने नहीं पंहुचा! जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों ने बुजुर्ग किसान के लिए आवास और मुआवजे की मांग शासन एव प्रशासन से की है।  हल्का लेखपाल प्रेम राज राजपूत ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.