मथुरा के थाना जैत पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 457 बोतल रायल जनरल ब्रांड अंग्रेजी शराब (प्रत्येक बोतल 750 एमएल) यानी कुल 342.75 लीटर शराब, एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक 28 अगस्त की रात लगभग 11:50 बजे मुखबिर ने दो तस्करों के कार में अवैध अंग्रेजी शराब ले जानेकी सूचना दी। इस पर पुलिस और आबकारी टीम ने कृष्णा वैली के सामने NH-19 पर घेराबंदी कर तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेश पुत्र वेदपाल और प्रदीप पुत्र सतीश, दोनों निवासी ग्राम आसन थाना आईएमटी जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई।
दोनों अवैध शराब की खेप लेकर मथुरा की ओर आ रहे थे। बरामद शराब पर FOR SALE IN CHANDIGARH ONLY लिखा हुआ है। बरामद अवैध तरीके से दूसरे प्रदेश से लाई जा रहा थी। आरोपियों के पास 457 बोतल रायल जनरल ब्रांड अंग्रेजी शराब (342.75 लीटर, KIA कार नंबर HR35 U2883 और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तों के खिलाफ थाना जैत पर मुकदमा संख्या 449/25 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस और आबकारी टीम शामिल
प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक निहान्त यादव, निरीक्षक अंजलि शर्मा, प्रा.आ.सि. पंकज यादव, प्रा.आ.सि. अभयराज, सिपाही सिनवीर सिंह, सुशील कुमार व आरक्षी मोहित खान। इस बड़ी बरामदगी से स्पष्ट है कि त्योहारों के मौसम में सक्रिय शराब तस्करों पर पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम लगातार नकेल कस रही है।