बरेली अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव तिगाई दत्तनगर में हरियाणा से लाई गई शराब पीने से दो किसानों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम गांव में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। राहत की बात रही कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में किसी अन्य के बीमार होने की पुष्टि नहीं हुई।
थाना पुलिस के मुताबिक, भगवान दास फरीदाबाद (हरियाणा) में काम करता है और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। वह अपने साथ वहां से मस्ताना ब्रांड की देशी शराब की बोतलें लेकर आया था। शुक्रवार सुबह उसने शराब को स्प्राइट की बोतल में डालकर विजयपाल की ट्यूबवेल पर दोस्तों संग पी। पुलिस को उसके घर से खाली प्लास्टिक की बोतल भी बरामद हुई, जिस पर 22 जून 2025 की निर्माण तिथि अंकित थी। बोतल पर मौजूद QR कोड के जरिए हरियाणा पुलिस की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब किस ठेके से खरीदी गई थी।
शराब पीने के बाद रामवीर को सीने में तेज दर्द हुआ। उसने पत्नी से कहा कि भगवान दास द्वारा दी गई शराब ही खराब थी। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं सूरजपाल की भी हालत बिगड़ी। उसे पहले अलीगंज और बाद में दीपमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।
एसडीएम विदुषी सिंह और सीओ नितिन कुमार ने घटनास्थल व आसपास की शराब भट्टियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मौत के असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुरक्षित किए गए विसरा की जांच से स्पष्ट होंगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के पुत्र व ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह भी गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।