नोएडा बना डिफेंस हब, ड्रोन और रक्षा उपकरण निर्माण इकाई का लोकार्पण
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र का समन्वय ही राष्ट्र को शक्तिशाली बनाता है। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर-80 में शनिवार को रक्षा उपकरण इंजन परीक्षण केंद्र और ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पूरी दुनिया को भारत की सामर्थ्य का एहसास कराया और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई, एयरक्राफ्ट इंजन व डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण किया।
यूपी बनेगा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का हब
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। नोएडा का यह डिफेंस हब राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊंचाई देगा। राज्य सरकार ने रक्षा औद्योगिक गलियारे के लिए 12,500 एकड़ भूमि आवंटित की है। इसे अलीगढ़, कानपुर, आगरा, चित्रकूट समेत छह जिलों में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले भारत को रक्षा तकनीक के लिए दुनिया पर निर्भर रहना पड़ता था। दुश्मन डाटा कैप्चर कर हमें कमजोर बनाने की कोशिश करता था। अब भारत खुद अत्याधुनिक ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर तकनीक विकसित कर रहा है।
ड्रोन होंगे आधुनिक युद्ध नीति का हिस्सा : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य की युद्ध नीति में ड्रोन को अहम हथियार के रूप में शामिल करना होगा। रूस-यूक्रेन संघर्ष में इसका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत निर्मित ये ड्रोन इतने आधुनिक हैं कि अमेरिका और चीन भी इन्हें आसानी से ‘डिटेक्ट’ नहीं कर पाएंगे।
प्रदर्शनी में दिखी तकनीकी ताकत
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार, सांसद महेश शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।