जागरण टुडे, कासगंज।
जिले के थाना ढोलना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गांव गोसपुर भूपालगढी निवासी 35 वर्षीय बंटी पुत्र रविन्द्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतक की पत्नी गीता के मुताबिक बंटी को खुजली थी, जिसकी दवा वह शनिवार को ढोलना से लाई थी, जिसकी दवा बीती रात बंटी ने खाई थी। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों द्वारा बंटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से चिकित्सकों ने बंटी को अलीगढ़ रेफर कर दिया। परिजन बंटी को अलीगढ़ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में बंटी की मौत हो गई। परिजन बंटी के शव को कासगंज ले आए। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर बंटी को जहर देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्जन
इंस्पेक्टर गोविन्द वल्लभ शर्मा ने बताया मृतक के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी।