प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं, जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियों, UPSC परीक्षा, खेलों, ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘विकसित भारत’ और ऐतिहासिक घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने पहाड़ों पर आई भारी बारिश और भूस्खलन के जिक्र से की। उन्होंने कहा कि NDRF, SDRF और सुरक्षाबलों की टीमें दिन-रात राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए पीएम ने कहा कि पुलवामा स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों के बीच डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया और श्रीनगर की डल झील में देश का पहला खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित हुआ, जिसमें 800 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया।
UPSC परीक्षा को लेकर पीएम ने कहा कि मामूली अंतर से असफल हुए प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जिसमें 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों का डेटाबैंक है। अब प्राइवेट कंपनियां भी इन युवाओं को अवसर दे पाएंगी।
उन्होंने मध्यप्रदेश के शहडोल में शुरू हुई फुटबॉल क्रांति का भी उल्लेख किया और बताया कि एक जर्मन कोच अब वहां के खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग देने को तैयार हैं। इसके साथ ही पीएम ने 17 सितंबर को आने वाली विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी और ‘विश्वकर्मा योजना’ की जानकारी साझा की। उन्होंने ऑपरेशन पोलो और हैदराबाद मुक्ति का जिक्र करते हुए लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
अंत में प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।