बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को तहसील आंवला स्थित लीलौर झील के सौंदर्यकरण और पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि दीपावली से पहले सभी प्रमुख कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि त्योहार की छुट्टियों में लोग यहां घूमने का आनंद उठा सकें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए पांच बोगी वाली टॉय ट्रेन, आकर्षक चिल्ड्रन पार्क, टिकट विंडो और गेस्ट हाउस का निर्माण जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए यहां बनी हट्स में ठहरने की भी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दीपावली तक झील किनारे की सड़क पर इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो, ताकि आवागमन सुगम हो सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने झील में गोताखोरों और लाइफ जैकेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही झील किनारे ऐसे पौधे लगाने के निर्देश दिए गए, जो वातावरण को आकर्षक और मनमोहक बना सकें।
डीएम ने कहा कि लीलौर झील को विकसित करने का उद्देश्य स्थानीय लोगों को मनोरंजन के नए अवसर उपलब्ध कराना और बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली की छुट्टियों में यह स्थान परिवारों और बच्चों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनेगा। इस मौके पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।