सनी शर्मा, अलीगंज (एटा)
यूपी के एटा जनपद में रविवार दोपहर हुई झमाझम बारिश पशुपालकों पर कहर बनकर टूटी। अलीगंज तहसील क्षेत्र के गांव हत्सारी में आकाशीय बिजली गिरने से 23 बकरियों की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत और गहरा आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रोज की तरह हत्सारी गांव निवासी दयाराम, गिरीश और रघुवीर अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव से बाहर गए थे। दोपहर लगभग तीन बजे मौसम अचानक बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गांव के किनारे एक पेड़ पर गिरी। उसी पेड़ के नीचे खड़ी 23 बकरियां उसकी चपेट में आ गईं, जिससे सभी बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पलभर में हुए इस हादसे ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया। बकरियों की मौत से तीनों परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ये बकरियां उनके परिवार की रोजी-रोटी का सहारा थीं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि गरीब पशुपालकों की जिंदगी इन बकरियों पर टिकी हुई थी और अब उनका जीवन संकट में आ गया है।
उधर, स्थानीय प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मानसून में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन पशुपालकों को मुआवजे की प्रक्रिया बेहद धीमी होती है। लोगों ने सरकार से अपील की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे अपने जीवन-यापन को दोबारा संभाल सकें।
यह हादसा एक बार फिर चेतावनी देता है कि खराब मौसम में पशुपालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। प्रशासन को भी गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय बताने चाहिए।