जागरण टुडे, बदायूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 125वें एपिसोड ने बदायूं जिले में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया। रविवार को यह कार्यक्रम जिले के दो हजार से अधिक बूथों पर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ सुना।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने दातागंज विधानसभा के गांव धरेली में कार्यकर्ताओं के साथ “मन की बात” को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रेरणादायक मार्गदर्शन सदैव जनसेवा के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमें राष्ट्र निर्माण में निरंतर जुटे रहने और समाज के प्रति कर्तव्यों को निभाने की भावना जागृत करता है।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने बदायूं नगर के मोहल्ला खंडसाड़ी में स्थानीयजनों के साथ कार्यक्रम सुना और कहा कि मोदी जी का हर संदेश युवाओं और समाज को नई दिशा देने वाला होता है।दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने नगर पालिका प्रांगण दातागंज में मौजूद जनसमूह के साथ “मन की बात” को सुना। वहीं, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने डीएम रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय पर इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
जिलेभर में “मन की बात” कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया। बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं और आम जनता की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि यह कार्यक्रम जन-जन तक पहुंच कर समाज में सकारात्मक सोच और राष्ट्रभक्ति का संदेश दे रहा है।