जागरण टुडे, बरेली
थाना बारादरी पुलिस ने रविवार को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरजनपदीय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 105 ग्राम अवैध स्मैक, लग्जरी कार, नकदी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं, उनका एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह, उपनिरीक्षक जावेद अख्तर और चीता मोबाइल टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सम्राट अशोक नगर मोड़ पर घेराबंदी की गई। कार में बैठे तीन तस्करों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर उर्फ जिया, नसीम अली और नवीजान उर्फ नविया, सभी निवासी ग्राम बमियाना थाना भमोरा, जिला बरेली के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान समीर से 52.5 ग्राम, नसीम से 27 ग्राम और नवीजान से 25.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट की काली कार, नकदी और तीन मोबाइल भी जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने चौथे साथी हफीज अहमद के साथ मिलकर झारखंड से स्मैक मंगवाते और स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते हैं। घटना वाले दिन भी वे ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने छापा मारा।
बरामदगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय की मौजूदगी में की गई। मौके पर ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू से बरामद पदार्थ का वजन कराया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपये है और यह गिरोह लंबे समय से नशे की सप्लाई कर रहा था। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान और कड़ा किया जाएगा।