ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
कलयुगी बेटों ने मानवता को तार तार करते हुए अपने माता-पिता को घर से बेघर कर दिया, जिससे वह दर-दर भटकने को मजबूर हो गये। पीड़ित बुजर्ग दम्पति ने अपने बेटों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पुलिस में शिकायत पहुंचने की जानकारी होने पर आरोपी बेटे घर से फरार हो गए। वहीं , पीड़ित दम्पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव अगरास का है। यहां के रहने वाले बुजुर्ग दंपति रविवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंचे और पुलिस को एक तहरीर दी। उनका कहना है कि शादीशुदा बेटे मां के साथ गाली गलौज करते हैं। उनके साथ मारपीट भी की। उनके घर लौटने पर पत्नी ने अपबीती सुनाई। जिस पर उन्होंने बेटों से इस बाबत शिकायत की तो बेटों ने मां-बाप को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया, बोले- यह घर हमारा है, यहां हम रहेंगे। तुम जहां चाहो वहां रहो। जिससे वह दर-दर भटकने को मजबूर हो गये हैं।
पीड़ित दम्पति ने अपने बेटे सज्जाद और शारिक पर गाली गलौंच करने एवं मारपीट कर घर से बाहर करने का आरोप लगाया है। पुलिस से बातचीत करने के दौरान बुजर्ग दम्पति आंखों से आंसू बहने लगी। बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने अपनी महेशपुरा की सम्पति को बेटों में बराबर-बराबर बांट दिया। इसके बाबजूद आरोपी बेटे उनकी पुस्तैनी गांव अगरास की सम्पति पर कब्जा करना चाह रहे हैं।अगरास के पुश्तैनी मकान में रहने नहीं दे रहे हैं, जिससे वह दोनों सड़क पर भटकने को मजबूर हो गये है। जीवन यापन करने का कोई सहारा भी नहीं रहा है।
बुजर्ग दम्पति ने बताया कि उनके द्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी में शिकायती प्रार्थना पत्र देने के उपरांत पुलिस भी गांव अगरास पहुंची तो उनके दोनों बेटे घर से फरार हो गये। वहीं फतेहगंज पश्चिमी पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। और अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस अपना कार्य कर रही है।