एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह (पिपराइच) के भाई भोलेंद्र पाल सिंह पर छह मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार तीन दिनों के भीतर गोरखपुर के चार थानों—साइबर क्राइम, पिपराइच, रामगढ़ ताल और खोराबार—में ये मामले दर्ज हुए।
पुलिस ने बताया कि गत बृहस्पतिवार की रात भोलेंद्र पाल सिंह ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी, उनके ओएसडी और विधायक विपिन सिंह के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट की थी। पोस्ट वायरल होने के बाद इसे उनके परिवार ने हटा दिया।
मामला सामने आने के बाद विधायक महेंद्र पाल सिंह ने सफाई दी कि उनका अपने भाई से पिछले 20-25 सालों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “फिर भी खून का रिश्ता है, इसलिए मैं मुख्यमंत्री और उनके ओएसडी से माफी मांगता हूं। यह साजिश भी हो सकती है, क्योंकि कुछ लोग मेरे काम का विरोध करते हुए मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
विधायक ने दावा किया कि उनके भाई को शराब के नशे में भड़काया गया होगा। उन्होंने उकसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महेंद्र पाल सिंह ने कहा, “जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा, उसे कानून का सामना करना पड़ेगा। मेरे भाई ने पहले भी फेसबुक पर मेरा अपमान किया था और परिवार की किसी की नहीं सुनते।”
पुलिस ने बताया कि फिलहाल भोलेंद्र के खिलाफ साइबर अपराध और शांति भंग से संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।