Friday, January 30, 2026

अमरोहा में स्मैक तस्करी का खुलासा: दो सिपाही समेत 6 गिरफ्तार, 40 लाख की स्मैक बरामद

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 31, 2025

अमरोहा में स्मैक तस्करी का खुलासा: दो सिपाही समेत 6 गिरफ्तार, 40 लाख की स्मैक बरामद

अमरोहा। जनपद अमरोहा में पुलिस ने स्मैक तस्करी में लिप्त दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1340 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है, 3490 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और एक वैगन आर कार बरामद हुई।

एएसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि रविवार को थाना सैदनगली पुलिस और एसओजी की टीम उझारी-ढबारसी रोड पर गंगा एक्सप्रेसवे पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक वैगन आर कार को रोका गया। कार में बैठे आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों में गौरव कुमार निवासी सांथलपुर, नाजिम निवासी गारापुर, आदिल निवासी फूलपुर, एक नाबालिग और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों की पहचान आदमपुर थाने की ढवारसी चौकी पर तैनात सिपाही योगेश कुमार निवासी जेवर (गौतमबुद्धनगर) और सिपाही आशु सैनी निवासी भोराकलां (मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात सिपाही योगेश अपनी कार से अन्य आरोपियों के साथ दिल्ली-एनसीआर में स्मैक सप्लाई करने जा रहा था। लेकिन गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस ने छहों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.