Saturday, January 31, 2026

Bareilly: बरेली कैंट में सरेआम महिला को उठाने की कोशिश, विरोध करने पर दबंगों ने लात-घूंसे से पीटा

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 31, 2025

Bareilly: बरेली कैंट में सरेआम महिला को उठाने की कोशिश, विरोध करने पर दबंगों ने लात-घूंसे से पीटा

जागरण टूडे, बरेली

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हो गई। अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ दवा लेने अस्पताल जा रही महिला को कार सवार दबंगों ने जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने लात-घूंसों से पीटा। महिला की चीखें सुनकर उधर से गुजर रहे राहगीर एकत्र होने लगे। तभी दबंग महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें तीन लोग नामजद हैं।  

कैट थाना क्षेत्र की दर्जियों वाली मस्जिद मोहनपुर निवासी महिला गुरुवार दोपहर अपने डेढ़ वर्षीय बेटे दिव्यांश का इलाज कराने छावनी सार्वजनिक चिकित्सालय जा रही थी। महिला के मुताबिक वह कैंट में बीआई बाजार मोड़ से आगे मजार के पास पहुंचीं होगी, तभी एक सफेद रंग की कार अचानक आकर उनके पास आकर रुकी। वह कुछ समझ पातीं इससे कार उतरे आरोपी सूरज राठौर पुत्र ओमप्रकाश राठौर, राहुल राठौर पुत्र ओमप्रकाश, मीना देवी पत्नी ओमप्रकाश और दो अज्ञात युवकों ने महिला को रोक लिया ।

आरोप है कि सूरज और एक युवक ने कविता को दबोचने का प्रयास किया। महिला के विरोध  करने पर राहुल और दूसरा युवक भी उसे पकड़ने लगे। इस दौरान सूरज राठौर ने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं। महिला के चीखने पर आसपास के लोग जुटने लगे। तभी आरोपी धमकी देते हुए बोले—“तेरी ननंद को पुलिस से शिकायत करने का शौक है। आज लोग इकट्ठा हो गए तो छोड़ रहे हैं, लेकिन मौका मिला तो तुझे और तेरे पूरे परिवार को जान से मार देंगे।” जाते-जाते आरोपियों ने पीड़िता को लात-घूंसों से पीटा और जमीन पर गिरा दिया।

सरेआम हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। इसके बाद पीड़ित महिला ने कैंट थाने जाकर तहरीर दे दी। महिला का आरोप है कि विपक्षी दबंग किस्म के हैं, और कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इनमें उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहने वाले सूरज राठौर, उसका भाई राहुल राठौर, बहन मीना देवी को नामजद किया गया है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.