बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के ग्राम करेली निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को दंपति में बीच-बचाव करने की कीमत अपनी जान देकर चुकाने पड़ी। पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच झगड़ा होते देख बुजुर्ग ने दोनों को बचाने की कोशिश की। इस पर पड़ोसी ने बुजुर्ग को बेरहमी से लोहे की राड से पीटा। इसमें गंभीर चोटें आने से रविवार शाम इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहा है, और ग्रामीणों को धमकियां दे रहा है।
यह घटना 17 मार्च की रात की है। करेली निवासी केदार रोज की तरह भोजन के बाद करीब 10 बजे अपने प्लॉट पर सोने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि दीपक पुत्र रामौतार अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा है। बुजुर्ग होने के नाते केदार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इसी बात से गुस्साए दीपक ने पत्नी को छोड़कर केदार पर हमला बोल दिया। आरोप है कि दीपक ने लोहे की रॉड से केदार के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कार्रवाई केवल औपचारिक रही। गंभीर हालत में केदार को पहले मेधांश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर का ऑपरेशन हुआ। इसके बाद परिजनों ने गंगाशील, मधेश और नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और आखिरकार रविवार शाम इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
केदार की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी दीपक खुलेआम गांव में घूम रहा है और धमकी देता है कि “अभी एक-दो को और मारूंगा, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।” इस वजह से गांव में भारी दहशत का माहौल है।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी दीपक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो आरोपी किसी और बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।