ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
जनपद बरेली के मीरगंज तहसील कार्यालय के समीप मढ़ी सत्याना मेला मैदान पर 14 दिनों से संचालित सैकड़ों वर्श पूर्व से आयोजित होने वाला चौदह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला सोमवार को संपन्न हो गया। समापन अवसर पर सोमवार दोपहर मेला स्थल से राजगद्दी राधा.कृष्ण, राम.सीता, देवकी.वसुदेव, गोपियां, श्रीराम, लक्ष्मण और शबरी सहित दर्जनभर भव्य झांकियां निकाली गईं।
शोभा यात्रा की शुरुआत नगर पंचायत चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू, जिला पंचायत सदस्य घनेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ अल्फू बाबू ने राधा.कृष्ण की राजगद्दी पर तिलक लगाकर की। इसके बाद झांकियों का क्रम प्रारंभ हुआ।सुबह से जारी बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी। जगह.जगह श्रद्धालुओं ने झांकियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विशेष रूप से राधा.कृष्ण और वासुदेव की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। शाम तक झांकियों का यह कारवां नगर के मोहल्ला रतनपुरी,थाना रोड,सिरौली चौराहा,स्टेशन रोड, हाइवे होते हुए मेवात, शिवपुरी, खानपुरा मोहल्ला सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मेला स्थल पर समाप्त हुआ।
मेले के सफल आयोजन में नगर पंचायत चेयरमैन योगेंद्र गुप्ताए मेला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य घनेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ अल्फू बाबू, लव गुप्ता, अर्पित गुप्ता, प्रबंधक महेश गुप्ता, उप प्रबंधक नीरेश गुप्ता, पप्पू शर्मा, हरसहाय मौर्य, बब्लू गुप्ता, रवि गुप्ता, विजय गुप्ता, अन्ना गुप्ता, कस्बा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार गौतम पुलिस टीम के साथ सक्रिय रहे।