जागरण टुडे, बरेली
त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया है। ये गाड़ियां चंडीगढ़, पटना, अमृतसर, छपरा और कटिहार जैसे प्रमुख शहरों के बीच चलेंगी। इससे दीपावली, छठ और दशहरा पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
स्पेशल ट्रेनों का संचालन
-
चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (04504/04503)
-
25 सितम्बर से 27 नवम्बर तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से रवाना होगी।
-
26 सितम्बर से 28 नवम्बर तक हर शुक्रवार को पटना से चलेगी।
-
अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, वाराणसी और दानापुर जैसे स्टेशनों पर ठहरेगी।
-
-
अमृतसर-छपरा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (04608/04607)
-
अमृतसर से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक हर रविवार को चलेगी।
-
छपरा से 29 सितम्बर से 1 दिसम्बर तक हर सोमवार को रवाना होगी।
-
मार्ग: अमृतसर, लुधियाना, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोंडा, गोरखपुर, सिवान होते हुए छपरा।
-
-
कटिहार-अमृतसर-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल (05736/05735)
-
कटिहार से 17 सितम्बर से 5 नवम्बर तक हर बुधवार को चलेगी।
-
अमृतसर से 19 सितम्बर से 7 नवम्बर तक हर शुक्रवार को रवाना होगी।
-
रास्ते में पूर्णिया, सीतामढ़ी, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और अंबाला कैंट सहित कई प्रमुख स्टेशन आएंगे।
-
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन ट्रेनों से त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिलेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब आने-जाने वाली नियमित ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ का दबाव कम होगा। अब यात्री समय रहते आरक्षण करा सकेंगे और परेशानी से बचेंगे।