Friday, January 30, 2026

Bareilly News : डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी का निरीक्षण कर जानी मलेरिया प्रभावित सिंधौली गांव की स्थिति, गांव में गंदगी देख भड़के

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 2, 2025

Bareilly News :  डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी का निरीक्षण कर जानी मलेरिया प्रभावित सिंधौली गांव की स्थिति, गांव में गंदगी देख भड़के
ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)।


 बरेली जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉ अमित कुमार ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अमित ने जच्चा बच्चा वार्ड और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से सरकारी मिलने वाली सुविधाओं और चिकित्सा से संबंधित जानकारी हांसिल की। मरीजों ने सब कुछ ठीक ठाक होना बताया। यह सुन उन्होंने मीरगंज चिकित्साधीक्षक के कार्य की सराहना की। और उन्होंने क्षेत्र मे मलेरिया की रोकथाम हेतु उपाय भी बताए।

एसीएमओ को निरीक्षण दौरान मलेरिया प्रभावित गांव सिंधौली में पसरी मिली गंदगी

उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार ने मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी के साथ मीरगंज क्षेत्र के मलेरिया प्रभावित ग्राम का सिंधौली का निरीक्षण किया । सिंधौली में मलेरिया धनात्मक मरीज के घर जाकर मरीज का हाल जाना । मरीज के घर जाकर मलेरिया की दवा देखी एवं उसको खाने के तरीके बताए । इसके पश्चात ग्राम में घूमकर साफ सफाई व्यवस्था देखी । ग्राम में साफ सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार नहीं मिली । गंदगी की हालत देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। और साफ सफाई रखने हेतु संबंधित जिम्मेदारोंं को निर्देशित किया। 

सीएचसी मीरगंज का भी किया निरीक्षण,  पियर एजुकेटर को प्रमाण पत्र किए वितरित 

एसीएमओ डॉ अमित कुमार ने सीएचसी पहुंच कर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर बीपीएचयू लैब का भी निरीक्षण किया। बीपीएचयू निरीक्षण के उपरांत, जच्चा, बच्चा, एवं इमरजैंसी बार्ड ें जाकर मरीजों का हाल जाना और मरीजों को दी जाने वाली सरकारी सुबिधाओं के बारे में जाना। सभी मराजों ने व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बताया। इसके अलावा सोमवार से चल रहे पियर एजुकेटर प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पियर एजुकेटर को प्रमाण पत्र भी वितरित किए । एसीएमओ डॉ अमित कुमार ने सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ वैभव राठौर के कार्यों की सराहना की । 

क्या बोले डिप्टी सीएमओ डा0 अमित कुमार 

डीसीएमओं डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में मलेरिया का मामले मीरगंज क्षेत्र के गांव वंसीपुरएसिंधौली सहित कुछ अन्य गावों में सामने आए है सीएचसी अधीक्षक के द्वारा करीब छह हजार लोगो को टेस्टिंग करवा दी है टेस्टिंग ज्यादा होने से हमको यह पता चल जाता है कि किस गांव में मलेरिया का प्रकोप ज्यादा है और किस गांव में कम जिस गांव में मलेरिया का मामले ज्यादा आते है फिर स्वास्थ विभाग के द्वारा गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को दवाई सहित बीमारी के प्रति जागरूक किया जाता है, उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की।  कि यदि किसी भी व्यक्ति को हलका या तेज बुखार प्रतीत हो, तो वह सीधे सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आयें। सीएचसी मीरगंज पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध है। इधर उधर न भटकें।


ए सी एम ओ डॉ अमित कुमार ने सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ वैभव राठौर के कार्यों की सराहना की । निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक डॉ वैभव राठौर, डीएमओ डॉक्टर सतेंद्र कुमार सिंह एवं एसएमआई सूरज यादव, डॉक्टर रोहन दिवाकर सहित स्टाफ मौजूद रहा। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.