बिहारघाट स्थित श्री निंबार्क जूनियर हाईस्कूल में संस्कार भारती के तत्वावधान में श्रीराधा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राधा-कृष्ण युगल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन रतनलाल खंडेलवाल एवं किरणदेवी खंडेलवाल की स्मृति में किया गया।
बृजकिशोर त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित युगल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए राधा-कृष्ण के मनमोहक स्वरूप में अपनी कला और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि बद्रीप्रसाद खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों, भक्ति भावना और सृजनात्मक प्रतिभा का विकास करना है।
प्रतियोगिता में परी एवं विवेक ने प्रथम स्थान, मोनिका एवं नंदिनी ने द्वितीय तथा अद्वित गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त वंश सैनी और काजल निषाद को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का निर्णय सुनीता खंडेलवाल, ब्रजेंद्र शर्मा एवं संजय स्वामी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन ज्योत्सना त्रिपाठी एवं पूनम चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भागवत प्रवक्ता सर्वेश्वर शरण, पुलिन बिहारी गौतम, लक्ष्मीनारायण शर्मा, कालीचरण सिंह, विनायक शर्मा, मोहन मोही, हरिवंश खंडेलवाल, प्रो. केएम अग्रवाल, केशवदेव उपाध्याय, आदित्य उपाध्याय, मुकेश सक्सेना आदि उपस्थित थे।