विश्व के किसी भी देश के किसी भी कौने में रहो, अपने सनातनी धर्म की पहचान और भारतीय संस्कारों को जीवंत रखो। सनातनियों का प्रत्येक उत्सव समस्त प्राणिमात्र की सुख शांति समृद्धि की कामना से पूर्ण होता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज रहे। आयोजन में न्यू जर्सी डीएस 2025 के कैंडीडेट सियट्रली टीएसवांग उपस्थित रहे।
न्यू जर्सी में अप्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के चतुर्थ दिवस बतौर मुख्य अतिथि के शामिल हुए देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि न्यू जर्सी में मनाया जा रहा गणेश उत्सव इस बात का अद्भुत उदाहरण है कि सनातनी जहां भी रहते हैं, अपनी सनातन संस्कृति और परंपराओं का पालन पूरे गौरव और आस्था के साथ करते हैं। यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों और धर्मनिष्ठ भावनाओं का जीवंत प्रतीक है, जिस पर हर सनातनी को गर्व होना चाहिए।
वहीं प्रमुख आयोजक समिति ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। मीडिया प्रभारी जगदीश वर्मा ने बताया कि देवकीनंदन महाराज बीते दो माह से यूएसए यात्रा पर हैं। वे अमेरिका, कनाडा, न्यू जर्सी एवं अन्य शहरों में भागवत कथा एवं धार्मिक प्रवचन कर रहे हैं। न्यू जर्सी में श्रीमद् भागवत का आयोजन चल रहा है।