जागरण टुटे, मथुरा
मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार को 66वां इंडियन ऑयल दिवस उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रिफाइनरी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि उनके हर विचार और हर कार्य में राष्ट्र सर्वोपरि रहेगा और वे निगम को गौरव के शिखर तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
उत्सव की शुरुआत एमआर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर से हुई। शिविर का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल ने किया। रिफाइनरी कर्मियों, निवासियों और उनके परिवारजनों ने मिलकर 37 यूनिट रक्तदान किया। इसके बाद रिफाइनरी प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शपथ ग्रहण और केक कटिंग किया गया।
इस अवसर पर अनिल कुमार, सीजीएम (एचआर) ने इंडियन ऑयल की शानदार यात्रा और उसमें मथुरा रिफाइनरी के योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन मथुरा रिफाइनरी के सचिव रवींद्र यादव ने सभी को शुभकामनाएं दीं और हमेशा आईओसी का नाम रोशन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल अध्यक्ष और निदेशक रिफाइनरी के संदेशों को वी. सुरेश और सुधांशु कुमार ने पढ़कर सुनाया।
अपने संबोधन में मुकुल अग्रवाल ने कहा कि इंडियन ऑयल की छह दशक से अधिक लंबी यात्रा भारत की ऊर्जा क्षेत्र में एक स्वर्ण युग का प्रतीक है। उन्होंने पारदर्शिता, गुणवत्ता और जिम्मेदारी को इंडियन ऑयल की पहचान बताते हुए कहा कि “हमारे लिए सदैव राष्ट्र प्रथम है और इसी मूल मूल्य को हर कर्मी को आत्मसात करना चाहिए।”